Farrukhabad News: 'विकास नहीं तो वोट नहीं'; चुनाव के बहिष्कार का पोस्टर लगाने पर दर्ज हुआ केस

Farrukhabad News: 'विकास नहीं तो वोट नहीं'; चुनाव के बहिष्कार का पोस्टर लगाने पर दर्ज हुआ केस

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। वोट न देने का प्रचार करने वाले लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम पंचायत आंतर के प्रधान जयमंगल ने पारुल शाक्य के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

दर्ज कराई गई रिपोर्ट में प्रधान जयमंगल ने कहा है कि मेरी ग्राम पंचायत आंतर विकास खण्ड राजेपुर में किसी असामजिक तत्व के द्वारा गाँव में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का पोस्टर गाँव के अरविन्द पाडेय व अमरसिंह कुशवहा के मकानों में 16 मार्च की रात मे लगा दिये गये। 

जिस पर लिखा है कि विकास नहीं तो वोट नहीं, पोस्टर पर पारुल शाक्य का नाम व दो मोबाइल नंबर अकिंत है। प्रधान ने बताया कि उप जिलाधिकारी द्वारा 19 मार्च को उक्त पोस्टर मुझसे उतरवा दिया गया था जो फट गया है। आज मैं उतारे गये पोस्टर को लेकर आया हूं। मालूम हो कि पारुल शाक्य फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat Crime: पति कमरे में सो रहा था; पत्नी घर में ये कांड करके कागजात समेत हुई फरार...पुलिस ने किया गिरफ्तार