बरेली: पोस्ट करने से कहीं मुसीबत में न पड़ जाएं आप, सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी

बरेली: पोस्ट करने से कहीं मुसीबत में न पड़ जाएं आप, सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी

बरेली, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है। चुनाव के दौरान यदि किसी भी ग्रुप पर भ्रामक, भड़काऊ या आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी पोस्ट डाली जाएगी तो एडमिन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी को सलाह दी कि वह या तो ग्रुप के सदस्यों को नियमों की जानकारी दें, अन्यथा अपने ग्रुप को ओनली एडमिन पर कर लें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है और नियम उल्लंघन से संबंधित पोस्ट पर एडमिन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज होगा। सोशल मीडिया पर सक्रिय सभी ग्रुपों पर पुलिस कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। सभी ग्रुप एडमिन का नाम, पता और मोबाइल नंबर सुरक्षित कर लिए गए हैं। पुलिस की एक टीम चौबीस घंटे नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें- नाथ कॉरिडोर: रेलवे की एनओसी के फेर में अटका तपेश्वरनाथ मार्ग का निर्माण