बरेली: स्मैक तस्करी करते दो सगे भाई गिरफ्तार, दोनों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस ने दो स्मैक तस्कर भाईयों  को 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर उनके घर से 30 ग्राम और स्मैक बरामद की गई है। दोनों ही भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार बीती देर रात भमोरा पुलिस विशारतगंज रोड पर गस्त कर रही थी। तभी उन्हें दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों युवको को मौके से गिरफ्तार कर लिया। 

पुछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह स्मैक तस्करी करते हैं। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम राशिद हुसैन,अजमत पुत्रगण अफजल हुसैन निवासी मजनूपुर थाना भमोरा बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो हजार रुपये और 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पुलिस ने उनके घर से 30 ग्राम और स्मैक बरामद की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: शहर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की 133वी जयंती, बड़ी संख्या में जुटे लोग

संबंधित समाचार