बरेली: शहर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की 133वीं जयंती, बड़ी संख्या में जुटे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा निकाली। यात्रा कोतवाली के सामने स्थित आंबेडकर पार्क से पटेल चौक, कालीबाड़ी, शहामतगंज होते हुए कई इलाकों से गुजरी। इसके अलावा शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस मौके पर चंद्रमणि बुद्ध विहार डेला पीर से एक विशाल प्रभात फेरी विशाल जन समूह के रूप में एकता नगर,धर्म कांटा, कोहड़ापीर ओवरब्रिज से होते हुए डॉक्टर अंबेडकर पार्क कोतवाली के सामने पहुंची। उसके बाद सभी ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शोभायात्रा में बाबा साहब समेत कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। 

सभी उपासक-उपासिकाओं को वितरण किया गया खीर
उसके बाद क्रमबद्ध विशाल झांकियां सहित प्रभात फेरी शोभा यात्रा जो बुद्ध विहार से पहुंची थी वह पार्क से वापस होते हुए अयूब खान चौराहा, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी, श्यामगंज पुल के नीचे से होते हुए स्टेडियम रोड होते हुए वापस डेलापीर चंद्रमणि बुद्ध विहार वापस पहुंची। वहां सभी उपासक-उपासिकाओं को खीर वितरण किया गया। 

बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर लिया ये संकल्प
इस दौरान सभी ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर सभी ने संकल्प लिया कि बाबा साहब के संविधान को हर तरीके से सुरक्षित रखेंगे चाहे भले ही इसके लिए हमें कुर्बानी देनी पड़े। इस दौरान बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के अनुयाई ने अपनी बात भी रखी और सभी ने जय भीम बाबा, साहब अमर रहे और भारतीय संविधान जिंदाबाद के जोश खरोस से नारे लगाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: 50 स्पेशल और 180 नियमित ट्रेनें...रेलवे के लिए समय पालन चुनौती

संबंधित समाचार