मुरादाबाद: मेरे साथ विश्वासघात हुआ जो माफी लायक नहीं, रुचि वीरा को चुनाव नहीं लड़ाऊंगा- डॉ. एसटी हसन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुरादाबाद, अमृत विचार।  मेरे साथ विश्वास घात हुआ है और यह माफी लायक नहीं है। मेरी और मेरे साथ वालों की सेल्फ रेस्पेक्ट है। मैं अपने चाहने वालों का दिल नहीं तोड़ सकता उनके साथ खड़े होकर समाजवादी पार्टी अगर इस जिले के अलावा कहीं और मुझे चुनाव प्रचार में भेजती है तो मैं जाऊंगा। वैसे मुझे वह भेजेंगे नहीं लेकिन मैं मुरादाबाद में रुचि वीरा का चुनाव नहीं लड़ाऊंगा। 

यह बयान मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने दिया है। उनका साफ तौर पर कहना है कि वह समाजवादी पार्टी की मौजूदा प्रत्याशी रुचि वीरा को चुनाव नहीं लड़ाएंगे। दरअसल, मुरादाबाद से सांसद डॉ एसटी हसन को समाजवादी पार्टी ने पहले लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया था। जिसके आधार पर उन्होंने अपना नामांकन भी दर्ज करा दिया था। 

इस बीच अचानक से बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी ने सिंबल दिया और सपा प्रत्याशी घोषित कर मुरादाबाद में चुनावी मैदान में उतार दिया। इसके बाद रुचि वीरा ने बयान दिया था कि डॉक्टर एसटी हसन उनके बड़े भाई हैं और वह उनकी सरपरस्ती में यहां चुनाव लड़ेंगी। लेकिन इस बीच सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह रुचि वीरा को चुनाव नहीं लड़ाएंगे। 

ऐसे में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी अब दो फाड़ में बंटी नजर आ रही है। क्योंकि सांसद डॉ एसटी हसन ने साफ तौर पर रुचि वीरा के लिए चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया है। इस बीच सपा के पास अब यही विकल्प है कि वह सपा सांसद को मनाए वरना मौजूदा सांसद की नाराजगी समाजवादी पार्टी के लिए बेहद घातक साबित हो सकती है।

ये भी पढे़ं- मुरादाबाद : सिर्फ चुनावों के समय वोटर होता खास...

 

संबंधित समाचार