रुद्रपुर: मोटर में आया करंट, विवाहिता की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नल पर बर्तन धोते वक्त एक विवाहिता की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है। विवाहिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सोढ़ी कॉलोनी बिलासपुर डिबडिबा यूपी का रहने वाला कन्हैया लाल मौर्य प्लम्बर का कार्य करता है और दो बेटियों व पत्नी के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम को पार्वती देवी घर के बाहर स्थित नल पर बर्तन धो रही थी कि नल में पानी की मोटर में अचानक करंट दौड़ने लगा।

जब पार्वती ने नल को छुआ तो करंट लगने से विवाहिता मूर्छित होकर नीचे गिर गई। जिसे देखकर परिवार में अफरातफरी मच गई और विवाहिता को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित समाचार