लखीमपुर-खीरी: सरेराह महिला के कुंडल लूटकर भागे बदमाश, इलाके में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना मैगलगंज क्षेत्र में पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने एक महिला को सरेराह रोक लिया। तमंचे के बल पर उसके दोनों कुंडल लूट लिए और भाग निकले। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने की बजाय महिला से ही पूछताछ करती रही। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

घटना रविवार की दोपहर करीब तीन बजे हुई। पुलिस चौकी व कस्बा औरंगाबाद निवासी मछला देवी होली मिलने गांव खुटी खुर्द गई थी, जहां से वह गांव खूंटी खुर्द एक रिश्तेदार के घर जा रही थी। 

रास्ते में औरंगाबाद-खूंटी बुजुर्ग मार्ग पर नलकूप के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आ गए और रोक लिया और धमकाते हुए उसके दोनों कुंडल लूट लिए। शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद महिला ने शोर मचाया तो तमाम लोग आ गए। लोग माजरा समझ पाते। तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। महिला से पूछताछ की। चौकी प्रभारी औरंगाबाद अनूप मिश्रा ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: अधेड़ ने घर के अंदर खुद को मारी गोली, मौत

 

 

संबंधित समाचार