महंगाई से आम आदमी को मिली बड़ी राहत, आज से घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानें नए प्राइस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले आम लोगों को आज से एक बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती करने की घोषणा की है। 

सरकारी तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है। हालांकि इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर मिलेगा। वहीं घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ताजी कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम कम होकर 1,764.50 रुपये हो गए हैं। इसी तरह कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,879 रुपये में मिलेंगे। तो वहीं मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,717.50 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,930 रुपये होंगी। 

ये भी पढे़ं- पश्चिम बंगाल में आए तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच, 100 से अधिक लोग घायल

 

संबंधित समाचार