प्रयागराज: नगर निगम के कर अधिकारी सहित दो कर्मचारियों पर रिश्वत लेने का आरोप, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। नगर निगम के एक कर अधिकारी सहित दो कर्मचारियों पर जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर एक नर्सिंग होम के संचालक संतोष श्रीवास्तव की शिकायत पर ठगी, रंगदारी व धमकी देने की धारा में जार्जटाउन थाने में दर्ज की गयी है। आउटसोर्स कर्मचारी सुभाष नाम के युवक को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। 

इस प्रकरण में कर अधिकारी के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर आगे की काररवाई की जायेगी। आजाद पार्क के पीछे स्थित एक नर्सिंग होम के संचालक संतोष श्रीवास्तव की शिकायत पर नगर निगम के कर अधिकारी आदि शक्ति और सुभाष के खिलाफ ठगी, रंगदारी व धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। 

एफआईआर के मुताबिक 29 मार्च को अस्पताल में मिजार्पुर निवासी सुभाष पहुंचा था। आरोप है कि नगर निगम के कर अधिकारी आदिशक्ति के नाम से  सत्तर हजार रुपए घूस कीमांग की। इतना ही नहीं कर अधिकारी आदिशक्ति के नाम की धमकी भी दी गयी। अस्पताल कर्मचारियों ने उसका वीडियो बना लिया था। रविवार को पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज  कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: पान की दुकान पर हुई जमकर बमबाजी, एक युवक की मौत, एक घायल

 

संबंधित समाचार