बहराइच: बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी को मिला सम्मान, जिले में मनाया गया ईएमटी डे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को 108/ 102 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस का आयोजन हुआ बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य चिकित्साधिकारी ने सम्मानित किया।

प्रतिवर्ष 2 अप्रैल को एंबुलेंस कर्मचारी की ओर से ईएमटी दिवस मनाया जाता है। उसी के तहत मंगलवार को एंबुलेंस सेवा 108 और 102 कर्मचारियों के साथ ईएमटी डे मनाया गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ राजेश कुमार रहे। केक काटकर सभी ने ईएमटी डे मनाया। इसके बाद सीएमओ ने एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। सीएमओ डॉ राजेश गौतम ने सभी कार्य करने वाले ईएमटी कर्मियों को सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

36 (87)

जनपद के प्रोग्राम मैनेजर सुधीर त्रिपाठी ने बताया की यह ईएमटी हर विकट परिस्थितियों में भी लोगों की जान बचाने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। समय समय पर संस्था द्वारा रिफ्रेशर ट्रेनिंग का आयोजन करके ईएमटी को कार्यशैली को निपुण किया जाता रहता है। इस दौरान डीपीएम सरजू खान, स्वास्थ्य सूचना और शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद समेत ईएमटी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -वर्दी चुराकर बन गया पुलिसवाला, वाहनों से वसूली करते पुलिस ने पकड़ा

संबंधित समाचार