लखनऊ में चालक की पिटाई कर स्कार्पियो लूटकर भागे बदमाश
हुसेड़िया चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, ठेकेदार की लिखित शिकायत पर गोमतीनगर थाने में दर्ज की प्राथमिकी
लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर थाना अंतर्गत विश्वासखंड में मंगलवार सुबह कुछ बदमाश एक ठेकेदार की कार लूट कर भागने लगे। कुछ ही दूरी पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच बदमाश गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को बरामद कर लिया।
इन्दिरानगर के तकरोही पतोइया विहार निवासी ठेकेदार दिनेश यादव मंगलवार सुबह गोमतीनगर के विश्वासखंड में चीनी मिल के ऑफिस गए थे। इसी बीच बाराबंकी देवा निवासी चालक श्याम बाबू गेट खोलकर ड्राइविंग सीट पर बैठा था। चालक ने बताया कि कुछ देर बाद पीछे से आए दो बदमाशों ने उसका गला कसकर दबा दिया और उसकी पिटाई कर कार से बाहर फेंक दिया और स्कार्पियो ले भागे। हुसेड़िया चौराहे पर स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। राहगीरों ने बदमाशों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले।
उधर, गाड़ी लूटने की सूचना मिलते ही एसीपी गोमतीनगर अंशू जैन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक दीपक पांडे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेते बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत का कहना है कि ठेकेदार की लिखित शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।
ये भी पढ़ें -बहराइच: बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी को मिला सम्मान, जिले में मनाया गया ईएमटी डे
