अमरोहा: आज से शुरू होगा पीठासीन और मतदान प्रथम अधिकारियों का प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अमरोहा, अमृत विचार। दूसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने को लेकर आज से पीठासीन अधिकारी और मतदान प्रथम अधिकारियों को शहर के एलएसए स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण को लेकर 50 मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं। यह प्रशिक्षण 5 अप्रैल तक चलेगा। शुरू के दो दिन दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रशिक्षण से नदारद रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पहली पाली सुबह 9:00 से 12:30 बजे तक दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी। इस दौरान प्रत्येक पाली में 820 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अमरोहा: एक बार फिर दानिश अली के मंच पर हंगामा, सपा के परिचय सम्मेलन में मारपीट

 

संबंधित समाचार