राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया दाखिल, बहन प्रियंका के साथ किया रोड शो

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं इससे पहले उन्होंने एक रोड शो किया जिसमें उनके साथ कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।

इस दौरान यूडीएफ के सैकड़ों कार्यकर्ता रोड शो के लिए कतार में खड़े थे और विभिन्न आयु वर्गों के लोग कांग्रेस सांसद की तस्वीर के साथ पार्टी के झंडे, तख्तियां और पार्टी के रंग वाले गुब्बारे लेकर राहुल का स्वागत करने के लिए सड़कों के किनारे एकत्र हुए। राहुल वायनाड लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की नेता एनी राजा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने 2019 में इसी सीट से चार लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनावों में कुल 10,92,197 मतों में से 7,06,367 मत हासिल कर विजयी रहे थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पी पी सुनीर को केवल 2,74,597 वोट मिले थे। केरल में इस साल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। 

ये भी पढे़ं- सुशील मोदी को कैंसर... X पर पोस्ट लिखकर कहा- PM मोदी को सब कुछ बता दिया है, चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा

 

संबंधित समाचार