सुशील मोदी को कैंसर... X पर पोस्ट लिखकर कहा- PM मोदी को सब कुछ बता दिया है, चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखकर दी है। उन्होंने लिखा है कि वह पिछले छह महीने से कैंसर जैसी खतकनाक बीमारी से जूझ रहे हैं और इसलिए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बता दें सुशील मोदी ने भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा । पीएम मोदी को सब कुछ बता दिया है । देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

ये भी पढे़ं- कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत के लिए तय कीं कुछ शर्तें, पासपोर्ट करना होगा जमा...

 

संबंधित समाचार