Kanpur: छात्रों की करो नैया पार, छात्र आ रहे योगी जी के दरबार...स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर निकले स्टूडेंट, पुलिस ने रोका, ज्ञापन सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के सीएसजेएमयू के छात्रों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा

कानपुर, अमृत विचार। छात्रों की करो नैया पार, छात्र आ रहे योगी जी के दरबार...छात्रा बहन के सम्मान में हम सब मैदान में, छात्र स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर मंगलवार को सीएम योगी से मिलने के लिए निकले। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रों को आश्वासन देकर रोक लिया। इस पर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम का संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा।

सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के छात्र अभिषेक, अभिजीत सिंह का आरोप है कि विवि प्रशासन उनको प्रताड़ित कर रहा है। प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाकर उनका भविष्य बर्बाद कर रहा है। 

वहीं, एक छात्रा ने आरोप लगाया कि पुरुष शिक्षकों ने उसको अपने कार्यालय में बुलाकर अभ्रदता की। छात्रा का आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर सभी छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पैदल निकले। जानकारी पाकर रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: गोकशी की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा...मीट की दुकान में काटा जा रहा प्रतिबंधित मांस

संबंधित समाचार