गोंडा: बुलेट सवार तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मसकनवा, गोंडा, अमृत विचार। छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा-बभनान मार्ग पर दीननगर गुमटी के पास गन्ने से लदा ट्रक चालक ने बुलेट सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
बुधवार सुबह छपिया थाना क्षेत्र के गांव अगया माफी टैरवा निवासी विजय कुमार वर्मा(23) पुत्र मायाराम वर्मा अपने मित्र अरविन्द(21) पुत्र धनी व अभिषेक सोनी(20) पुत्र दिनेश कुमार सोनी के साथ मसकनवा बाजार जा रहे थे। मसकनवा की तरफ से गन्ना लाद कर बभनान मिल जा रहे ट्रक चालक ने मसकनवा बभनान मार्ग पर दीननगर गांव के पास बाइक सवार युवकों को रौद दिया, जिससे मौके पर ही विजय कुमार वर्मा की मौत हो गई।

 बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया ले जाया गया जहां पर घायलों की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Untitled-10 copy

यह भी पढ़े: बहराइच: नाबालिग के दुष्कर्मी को कोर्ट ने सुनाई बीस साल कारावास की सजा, लगाया भारी अर्थदंड

संबंधित समाचार