लखनऊ: बेटी के रोने पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- मुझे आ रही शर्म

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजनीति में भावुकता की कोई जगह नहीं होती। हम बिचारों पर ताल ठोकते हैं। उसे अपने पिता से सीखना चाहिए। मैने विचारों के खातिर पद छोड़ा है। एमपी,एमएलए का पद तो कभी भी मिल सकता है। जो सांसद रह चुका है वह बच्चा नहीं है। बेटी होने का मतलब यह नहीं कि उसकी गलतियां माफ होंगी। यह कहना है नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह बातें बुधवार को कहीं है। दरअसल,भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें वह एक मंच पर रोती हुई नजर आ रही थीं। इस पर मीडिया की तरफ से स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल पूछा गया था। जिस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी प्रतिभावान नेता को आगे नहीं बढ़ने देती। संघमित्रा का टिकट कटना तो पहले से ही तय था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण खत्म करने वाले लोगों के साथ खड़ा होना ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: डिप्टी सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, नर्सों के समायोजन की उठाई मांग

संबंधित समाचार