हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके, 5.3 थी तीव्रता...लोगों में फैली दहशत

हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके, 5.3 थी तीव्रता...लोगों में फैली दहशत

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत के कई हिस्सों में इसके झटके महसूस किये गये। भूकंप का जोरदार झटका लगने से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। 

 राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का झटका रात नौ बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। उसने कहा कि चंडीगढ़ के साथ ही पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भी कुछ सेकेंड तक हल्के झटके महसूस किए गए। चंडीगढ़ निवासी संजय कुमार ने कहा, ‘‘मुझे कुछ सेकंड तक भूकंप का तेज झटका महसूस हुआ। जब मैं नीचे भागने के बारे में सोच ही रहा था, तभी यह रुक गया।’’

नेशनल सेंटर फोर सिस्मॉलॉजी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 4 अप्रैल की रात आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप के तुरंत बाद फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: PM मोदी ने बंगाल में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- 'संदेशखाली के दोषी जेल में काटेंगे जीवन'