Lucknow Traffic Diversion: अलविदा की नमाज आज, राजधानी के इन रास्तों पर जानें से बचें

Lucknow Traffic Diversion: अलविदा की नमाज आज, राजधानी के इन रास्तों पर जानें से बचें

लखनऊ, अमृत विचार। 21वीं रमजान पर 5 अप्रैल को माह रमजान के आखिरी जुमे (अलविदा) पर सुबह 10 बजे से समापन तक कई इलाकों में डायवर्जन लागू किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने बताया अलविदा की नमाज पर शिया व सुन्नी समुदाय के लोगों के आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गये हैं। आकस्मिक सेवाओं में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन प्रतिबंधित मार्गों से भी आवाजाही कर सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सिर्फ नमाज पढ़ने वाले ले जा सकेंगे वाहन

अलविदा के दिन विक्टोरिया स्ट्रीट पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। आसिफी इमामबाड़ा और टीले वाली मस्जिद की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार मोड़ दिया जायेगा। शाहमीना रोड पर भी नमाज पढ़ने वालों व्यक्तियों के वाहनों के अलावा अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां सिर्फ शिया समुदाय को अनुमति

1- शिया समुदाय के लोग केवल विक्टोरिया स्ट्रीट पहुंचकर इमामबाड़ा जाने वाली नाला रोड से नींबू पार्क के समीप आसिफी इमामबाड़ा के पीछे के गेट से इमामबाड़ा के अन्दर पहुंचेंगे। इसके साथ ही इसी मार्ग से पुनः लौटेंगे। ठाकुरगंज, हुसैनाबाद इलाके में रहने वाले शिया समुदाय के लोग छोटा इमामबाड़ा के पीछे वाले गेट से प्रवेश करेंगे और इसी मार्ग से लाैटेंगे।

2- विक्टोरिया स्ट्रीट से सिर्फ शिया समुदाय के लोगों को आवागमन की अनुमति होगी। इस मार्ग से सुन्नी समुदाय के लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

यहां सिर्फ सुन्नी समुदाय को अनुमति

1- झवांई टोला, अकबरी गेट से सुन्नी समुदाय चौक, सर्राफा होकर कोतवाली चौक के सामने से शाहमीना रोड, छत्ते वाले पुल से बांये मुड़कर टीले वाली मस्जिद जा सकेगें। इस मार्ग का उपयोग बाजारखाला क्षेत्र के सुन्नी समुदाय के लोग ही कर सकेगें। इन्हें मेफेयर तिराहा से अकबरी गेट की ओर मोड़ दिया जायेगा।

2- हुसैनाबाद की ओर आने वाले सुन्नी समुदाय के लोग ठाकुरगंज से हरदोई रोड होकर चौक जायेगें। शाहमीना रोड से छत्ते वाले पुल से बांये टीले वाली मस्जिद पहुंचेंगे। अमीनाबाद आदि क्षेत्र से आने वाले सुन्नी समुदाय के लोग सुभाष मार्ग से मेडिकल कालेज चौराहा होकर जायेंगे।

रोडवेज बस, कार, बाइक चालकों के लिये ये बदलाव
  1. डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें, कार व बाइक चालक पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग आईटी, कपूरथला, पुरनिया होकर निकल सकेंगे।
  2.  शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाली रोडवेज और सिटी बसें पक्का पुल, बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगी। वैकल्पिक मार्ग शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल काॅलेज, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा मिलेगा।
इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन
  1. सीतापुर रोड से आने वाले वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग तिराहे से पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बाएं मुड़कर चौराहा नंबर 8 निरालानगर से आईटी चौराहा की ओर निकलेंगे।
  2. पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग पक्कापुल से पहले तिराहा से बन्धा रोड या नया पुल से होकर निकल सकेंगे।
  3. हरदोई रोड या बालागंज से बड़ा इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ आवागमन बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल काॅलेज चौराहा होकर तय किया गया है।
  4. कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होकर बड़ा इमामबाड़ा, टीले वाली मस्जिद की ओर आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग कोनेश्वर मंदिर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास , शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क चौराहे से नया पुल होकर तय किया है।
  5. नीबू पार्क चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर तय किया है।
  6. नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाले वाहन रूमी गेट की ओर नहीं जा सकेंगे। इनके लिये चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर या चरक चौराहा मार्ग तय किया है।
  7. चौक तिराहा से नीबू पार्क चौराहा नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास मिलेगा।
  8. मेडिकल क्रास चौराहे से फूलमंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स काॅलेज होकर नीबू पार्क चौराहा आवगमन बंद रहेगा। इन रूट के वाहन चालक मेडिकल कालेज चौराहा या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे।
  9. शाहमीना तिराहे से पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग मेडिकल कालेज या डालीगंज पुल, आईटी होकर मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: महिला का फंदे से कमरे में लटकता मिला शव, पुलिस ने फोरेंसिक टीम के किया साथ घटनास्थल का मुआयना