Kannauj News: किसे-किसे करनी है चुनाव ड्यूटी, बंटने लगा आदेश, जिलेभर के लिए मतदान कार्मिकों की सूची जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। लोकसभा क्षेत्र कन्नौज के लिए वोट 13 मई को डाले जाएंगे। मतदान किन-किन कर्मचारियों को कराना है, उसकी ड्यूटी जारी हो गई है। शुक्रवार को विकास भवन में कई विभागों के लोग ड्यूटी ले गए। पहले चरण के रेंडमाइजेशन के बाद कुल 9,736 मतदानकार्मिकों के आदेश जारी हुए हैं। 

चुनाव 2

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ सीडीओ रामकृपाल चौधरी ने कक्ष संख्या पांच से ड्यूटी वितरण कराई। इसके लिए विकास भवन के करीब 30 कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। उनको निर्वाचन से जुड़े अन्य कार्य भी दिए गए हैं। हालांकि 18 से 22 अप्रैल तक चलने वाले प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम ही शामिल होंगे। इनकी संख्या 4570 है। बताया गया है कि ड्यूटी मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय की भी जारी हुईं हैं। 

ड्यूटी आदेश आने के बाद कर्मचारियों ने उसे व्यवस्थित किया। विभाग का नाम लिखा। अन्य जरूरी प्रक्रिया पूरी कर रजिस्टर पूरा किया। दोपहर को वितरण शुरू हुआ है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1519 बूथ हैं। इसके लिए 2311 पीठासीन अधिकारी, 2259 मतदान अधिकारी प्रथम, 2573 मतदान अधिकारी द्वितीय और 2593 मतदान अधिकारी तृतीय की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: युवक ने पति के एक्सीडेंट की खबर देकर महिला का किया अपहरण; कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार