पीलीभीत: यहां होगी PM मोदी की सभा, रातों रात शुरू हुई तैयारियां..नो-फ्लाइंग जोन घोषित, ड्रोन-पतंग उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध

पीलीभीत: यहां होगी PM मोदी की सभा, रातों रात शुरू हुई तैयारियां..नो-फ्लाइंग जोन घोषित, ड्रोन-पतंग उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध

पीलीभीत, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सभास्थल को लेकर बनीं संशय की स्थिति दूर हुई। अब प्रधानमंत्री की जनसभा ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में ही होगी। शुक्रवार देर शाम ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और भाजपाई पहुंचे। इसके बाद ड्रमंड कॉलेज में ही सभा की तैयारियां शुक्रवार रात से ही शुरू करा दी गई।  बड़ी संख्या में कर्मचारी टेंट लगाने में जुट गए। सुरक्षा के लिहाज से कॉलेज गेट पर पुलिस भी तैनात रही। बताते हैं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी भी पहुंच गई है। टनकपुर हाईवे के गड्ढों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में जनसभा करने पीलीभीत आ रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर शहर से सटे मोमिनगंज के पास हेलीपैड को लेकर स्थान चिन्हित किया जा चुका है। सभास्थल को लेकर शुक्रवार को दिन भी संशय की स्थिति बनी रही। अब प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड को ही तय कर लिया गया है। शाम को पहले अधिकारी और भाजपा नेता ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड पर पहुंचे।इसके बाद टेंट का सामान भी ट्रकों से पहुंच गया। जिसके बाद कर्मचारियों ने रात से ही टेंट लगाना शुरू कर दिया है। उधर, शुक्रवार को मोमिनगंज में हेलीपैड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी रहा।

लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की देखरेख में जमीन को समतल करने एवं बैरिकेडिंग लगाने का कार्य किया गया। वहीं एनएच के अधिकारियों के निर्देश पर टनकपुर हाईवे पर गड्ढे भरने का काम भी तेजी से शुरू किया गया। दरअसल, हेलीपैड पर उतरने के बाद कार से प्रधानमंत्री का काफिला इसी रास्ते सभास्थल तक पहुंचेगा।

नो-फ्लाइंग जोन घोषित हुआ जिला, ड्रोन, पतंग उड़ाने पर रहेगा प्रतिबंध
प्रधानमंत्री के नौ अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिले भर को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन, गुब्बारे और पतंग आदि उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का नौ अप्रैल को जनपद में चुनावी जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त अतिविशिष्ट को विभिन्न आतंकवादी संगठन, देश विरोधी शक्तियों से खतरा है। वहीं विभिन्न विरोधी राजनीतिक विचारधारा/समूहों द्वारा गुब्बारों, ड्रोन एवं पतंगों आदि के माध्यम से विधि विरुद्ध विरोध किए जाने के दृष्टिगत सात अप्रैल से नौ अप्रैल तक नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि को लेकर मंदिरों में शुरू हुई तैयारियां, यशवंतरी देवी मंदिर में लगेगा मेला...इस साल घोड़े पर होगा माता का आगमन

ताजा समाचार

बरेली: देवचरा में भाजपा पर गरजे सपा मुखिया अखिलेश यादव, कहा- ये संविधान मंथन का चुनाव है
Loksabha Elections 2024: 'अब नहीं फेंके जाते पत्थर, शान से कश्मीर में लहर रहा है तिरंगा', बदायूं में गरजे अमित शाह
कन्नौज में उड़नदस्ता टीम ने व्यापारी से जब्त किए 4.81 लाख रुपये, बनाता रहा इधर-उधर के बहाने   
रामपुर: जयाप्रदा के अधिवक्ता ने कोर्ट में दी गवाहों की सूची, अब दोनों मामलों में 14 मई को होगी सुनवाई
मुरादाबाद: तीन साल बाद मिला इंसाफ... बलात्कार के दोषी याकूब को 14 साल की सजा, वादी पर भी कार्रवाई
राजनाथ सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अध्यात्मिक गुरू बाबा गुरिंदर सिंह से भेंटकर लिया आशीर्वाद