Kanpur News: लापता दोस्तों की गुत्थी सुलझाएगी सीबीसीआईडी...क्राइम ब्रांच की जांच से परिजन थे असंतुष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में लापता दोस्तों की गुत्थी सुलझाएगी सीबीसीआईडी

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में रहने वाले दो दोस्त दो वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। दोस्तों ने कोहना में गंगा में डूबने की बात कही थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोहना पुलिस और क्राइम ब्रांच दो साल में जांच में कुछ हासिल नहीं कर सकी तो परिजनों की मांग पर जांच सीबीसीआईडी को ट्रांसफर कर दी गई है। 

बर्रा आठ के बैंक से सेवानिवृत्त जगदीश नारायण सचान ने बताया कि उनका बेटा इंजीनियर सुमित सचान और उसका दोस्त सिद्धार्थ सचान एक अक्तूबर 2022 को दोस्तों के साथ घूमने निकले थे। दोस्त साढ़ थाना क्षेत्र के गूजा गांव में रहने वाले आनंद सचान और माइकल ने अगले दिन सुबह आठ बजे घर आकर बताया कि सुमित और सिद्धार्थ की गंगा में डूबकर मौत हो गई है। 

जिसके बाद कोहना पुलिस ने गंगा में तलाश की लेकिन शव नहीं मिले। गंगा में फतेहपुर व प्रयागराज तक छानबीन कराई गई। राजकुमार सचान की तहरीर पर कोहना पुलिस ने आनंद सचान, माइकल और अन्य दोस्तों के खिलाफ अपहरण, हत्या और लूट-पाट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद परिजनों की मांग पर शासन ने इस केस की जांच अब सीबीसीआईडी को सौंप दी है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: जर्मनी के डॉक्टर नई विधि से करेंगे GSVM के हैलट अस्पताल में हार्निया का ऑपरेशन...मरीजों को मिलेगा लाभ

संबंधित समाचार