आगरा: संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

आगरा। आगरा के बजारापुर में एक विवाहित की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, मृतका के परिजन ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है।

बता दें, मृतका मंडी थाना क्षेत्र की निवासी थी, उसका पिता नईम उद्दीन मजदूरी करता है। नईम ने चार साल पहले ही अपनी बेटी यासरीन(27) का विवाह बजीरापुरा निवासी सादाब से किया था। मृतका के पिता का आरोप है कि सादाब यासरीन के साथ मारपीट करता था।

मारपीट करने के बाद जब भी यासरीन मायके जाती तो सब लोगों के सामने माफी मांगकर उसे घर ले जाता था। नईम ने पुलिस को बताया कि यसरीम मायके आई हुई थी, गुरुवार शाम को सादाब यासीन को ससुराल ले गया और अगले दिन फोन कर बताया कि यासरीन सीड़ियों से गिर गई है। 

जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग चुका था, डॉक्टर ने बताया की यासरीन की मौत हो चुकी है। डॉक्टर ने फंदा लगने से मौत की आशंका जताई। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें- केला देवी मेला जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, आगरा से चलेगी स्पेशल ट्रेन

संबंधित समाचार