Kanpur: खाद लदी मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा; सूचना मिलने पर भी सवा घंटे बाद मौके पर पहुंचा दुर्घटना राहत यान
कानपुर, अमृत विचार। जीएमसी यार्ड से सीपीसी मालगोदाम जा रही खाद लदी मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई, उसके बाद भी सवा घंटे बाद दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंचा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन पटरी पर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि ट्रैक प्वाइंट की गड़बड़ी से इंजन के चार पहिये पटरी से उतर गए थे। तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।
मालगाड़ी जीएमसी यार्ड से सुबह दस बजे सीपीसी मालगोदाम खाद उतारने के लिए चली थी। दो मिनट बाद ही इंजन के चार पहिये पटरी से उतर गए। गार्ड केबिन में प्रेशर लो होते ही वॉकीटाकी से चालक ने इंजन ट्रैक से उतर जाने की सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर 11:15 बजे दुर्घटना राहत यान (एआरटी) मौके पर पहुंचा। पटरी से उतरे इंजन को वैगन से काटकर अलग किया गया।
इसके बाद राहत काम शुरू हुआ। काफी मशक्कत के बाद 12 बजे पटरी से उतरे चारों पहियों को चढ़ाया गया। इसके बाद इंजन रवाना हुआ। मौके पर पहुंची इंजीनियरिंग टीम की शुरूआती पड़ताल पर पता चला कि ट्रैक प्वाइंट में खामी के कारण इंजन के चार चक्के उतरे थे। इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। यार्ड में इंजन बेपटरी होने से दिल्ली-हावड़ा रूट की यात्री ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
