लखनऊ: गोरखपुर-नई दिल्ली स्लीपर वंदे भारत से सफर होगा आसान, 12 घंटे में पहुंचेगी नई दिल्ली

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोरखपुर से नई दिल्ली स्लीपर वंदेभारत चलाने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। महाप्रबंधक इस पर अपनी सहमति दे चुके हैं। कुछ अन्य ट्रेनों के साथ ही इस प्रस्ताव और टाइमिंग पर जल्द ही फैसला आ सकता है। आगामी 10 से 12 अप्रैल तक जयपुर में होने वाली आईआरटीटीसी (इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी) की बैठक में इस पर विचार-विमर्श होगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद जुलाई में जारी होने वाली समय सारिणी में में इसे जगह दी जाएगी।

प्रस्ताव में नई दिल्ली-वंदेभारत स्लीपर सप्ताह तीन दिन चलाने की तैयारी है। 12 घंटे में यह ट्रेन दिल्ली पहुंचा देगी। वंदेभारत को गोरखपुर से रात 10 बजे चलाने का प्रस्ताव दिया गया है। अगले दिन सुबह 10 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्लीपर ट्रेनों की नई कार बॉडी की ऊंचाई अधिक होगी, जिससे ऊपर के बर्थ वाले यात्रियों को असुविधा न हो। ऊपर बर्थ पर पहुंचने के लिए सीढ़ी के डिजायन में भी बदलाव किया गया है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें टक्कररोधी प्रणाली कवच से लैस होंगी। अभी किसी रूट पर स्लीपर वंदेभारत नहीं चलाई जा रही है। जुलाई या अगस्त में इसकी पहली रैक चलाए जाने की संभावना है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

आईआईटी बीएचयू के शोधकर्ताओं ने हासिल बड़ी उपलब्धि, सूजन के लिये विकसित की पॉलिमरिक नैनोमेडिसिन
CM Yogi Janta Darshan: मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, योगी ने तत्काल करवाई इलाज की व्यवस्था
इसौली विधानसभा की एकता यात्रा में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना, गिनाईं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां
वैष्णोदेवी मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश की पहली सूची रद्द करने की मांग... इसमें 42 मुस्लिम स्टूडेंट; हिंदू संगठनों ने कहा- हिंदुओं को दें आरक्षण 
Lucknow CMS : हादसे के शिकार सीएमएस छात्र की सेहत में हो रहा सुधार, बास्केटबॉल पोल गिरने से सर में लगी थी चोट