Banda: 20 अप्रैल तक दर्ज कराएं मुख्तार मामले पर बयान; जज गरिमा सिंह ने दी लिखित सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बांदा, अमृत विचार। मंडल कारागार में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में जहां अलग-अलग मजिस्ट्रेटीयल और न्यायिक जांच चल रही है, वहीं जेल अधीक्षक के स्तर पर भी मौत के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। 

Clipboard (9)

मामले में न्यायिक जांच की अधिकारी सिविल जज (सीडि) व अपर सीजेएम (एमपीएमएलए कोर्ट) गरिमा सिंह ने कहा है कि सिद्धदोष व विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र स्व. सुभानउल्ला अंसारी निवासी युसुफपुर जिला गाजीपुर की मौत के संबंध में बयान दर्ज कराए जा सकते हैं। बताया है कि कोई भी व्यक्ति 20 अप्रैल तक उनके समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है। ताकि प्रकरण की निष्पक्ष जांच संपादित की जा सके।

यह भी पढ़ें- Banda: नकली आईजी बनकर पूर्व मंत्री व सहयोगी को धमकाया; बोला- 'तुम्हारा बेटा गलत काम करते पकड़ा गया है...'

 

संबंधित समाचार