Kanpur: एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस ने मिलकर पकड़ा दो कुंतल गांजा; कीमत एक करोड़ रुपये, पांच आरोपी गिरफ्तार
कानपुर, अमृत विचार। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो कुंतल गांजा पकड़ा है, जिसकी बाजार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
एएनटीएफ प्रभारी उप निरीक्षक चंदन पांडे के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी व सजेती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों ने संयुक्त कार्रवाई में दो कुंतल गांजा पकड़ा है। बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अवधेश कुमार पुत्र दयाराम शिवहरे उम्र 35 वर्ष निवासी जवाहर नगर थाना कोतवाली नगर बांदा, राम यस पुत्र बाबू शिवारे उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम लोधीनपुरवा बरकोला थाना नरैनी जनपद बांदा, वेदप्रकाश सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम रघुवंशी डेरा कनवारा थाना बांदा, रमेश पुत्र भोंदूवा उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गौरा कला थाना जसपुरा जनपद बांदा, शिवम पुत्र पुत्र सुरेंश सिंह निवासी संजीव नगर रामादेवी कानपुर नगर मूलनिवासी ग्राम पपरेंडा थाना चिल्ला जिला जनपद बांदा उम्र 24 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से बरामद गांजे के अलावा एक ट्रैक्टर और एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
