बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में पालीटेक्निक छात्र समेत दो की मौत, एक घायल
बहराइच, अमृत विचार। लेंगड़ी गूलर स्थित पालीटेक्निक के दो छात्रों को रविवार रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों छात्र घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कालेज लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। उधर कोतवाली देहात क्षेत्र में स्कूटी सवार को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी भी मौत हो गई।
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के लेंगड़ी गूलर में पालीटेक्निक में पढ़ाई कर रहे संत कबीर नगर जिले के बखिरा थाने के सिरकर बढ़ैया निवासी 19 वर्षीय आयुष पांडेय पुत्र शिव शंकर व उसका दूसरा साथी अनीस गुप्ता पुत्र राकेश किराए के मकान के सामने खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दोनो को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों घायल हो गए। आनन फानन में घायलो को एंबुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद आशीष को मृत घोषित कर दिया। घायल का इलाज चल रहा है।
उधर देहात कोतवाली के बहराइच बलरामपुर हाईवे के डीहा के पास रविवार रात 9:15 बजे तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी मे टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी सवार श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने के औरय्या निदान निवासी अरविन्द कुमार पुत्र मिश्री लाल की मौत हो गई। मृतक भाजपा के विधान परिषद सदस्य पदम सेन चौधरी के एक दुकान पर काम करता था। काम करने के बाद वापस घर जाते समय वह हादसे का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
