Unnao News: एग्रीस्टैंक योजना के तहत शुरू हुआ नेतुुआ ग्राम सभा का सर्वे...मात्र इतने दिन में करना होगा पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में एग्रीस्टैंक योजना के तहत शुरू हुआ नेतुुआ ग्राम सभा का सर्वे

उन्नाव, अमृत विचार। एग्रीस्टैंक योजना के तहत उन्नाव अंतर्गत नेतुुआ ग्राम सभा का सर्वे होना है। यह सर्वे होने से डिजिटल सर्वे के डेटाबेस के आधार पर फसल संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक किसान तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इसी को देखते हुये एसडीएम सदर नेतुआ ग्राम सभा पहुंची और सर्वे कार्य को लेकर राजस्व कर्मियों से चर्चा की और दो दिनों के भीतर ग्राम सभा का सर्वे पूरा करने के निर्देश दिये।

बता दें केंद्र की एग्रीस्टैक योजना के तहत उन्नाव अंतर्गत नेतुआ ग्राम सभा में फसलों की ई-खसरा पड़ताल डिजिटल सर्वे का काम शुरू हो गया है। जहां डिजिटल क्राप सर्वे के दौरान हर खेत का सर्वे होगा। इसके लिये एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडे, तहसीलदार अविनाश चौधरी नेतुआ पहुंचे। 

जहां उन्होंने मौजूद राजस्व निरीक्षण और लेखपाल से सर्वे को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर नेतुआ ग्राम सभा का सर्वे कार्य पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए दो दो राजस्व निरीक्षक की देख रेख में पंद्रह लेखपालों को सर्वे कार्य के लिये लगाया गया है। 

डिजिटल सर्वे के डेटाबेस के आधार पर फसल संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी वास्तविक किसान तक पहुंचने में मदद मिलेगी। लेखपाल ने बताया कि आनलाइन सर्वे में गाटा संख्या 7148 व 1345 में कुल 8 हजार 4 सौ 93 गाटों का सर्वे कार्य पूरा किया जाना है।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: उन्नाव में नवरात्र पर देवी मंदिरों में तैयारयां शुरू...झालरों से किया गया जगमग

संबंधित समाचार