सुलतानपुर: विजय नारायण हत्याकांड में डा. घनश्याम तिवारी की पत्नी समेत छह नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रविवार को सरेशाम कोतवाली नगर के दरियापुर में गोली मारकर प्रापर्टी डीलर की करी दी गई थी हत्या

सुलतानपुर, अमृत विचार। प्रापर्टी डीलर विजय नारायण सिंह हत्याकांड में डा. घनश्याम तिवारी की पत्नी समेत छह नामजद व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विजय नारायण के बड़े भाई सतीश नारायण सिंह ने कोतवाली नगर में केस दर्ज कराया है। डा. घनश्याम तिवारी की हत्या में अभी 14 मार्च को विजय जमानत पर छूटकर आया था। 

कोतवाली नगर के नरायनपुर निवासी सतीश नारायण ने तहरीर में बताया है कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे दीपक मिश्रा निवासी पयागीपुर एवं ज्यंत मिश्रा निवासी कस्बा (पांचोपीरन) ने काल क्रान्फेसिंग करके मेरे भाई विजय नारायण सिंह को बुलाया। करीब एक बजे दिनेश कुमार (बब्लू) एवं विनय तिवारी के साथ विजय पल्लवी होटल (दरियापुर) पहुंचे।

दीपक मिश्रा ने शाम को लगभग 7ः00 बजे साजिशन अजय सिंह (सिलावर) निवासी लोड़वा हरिनाथपुर महरूआ अम्बेडकर नगर एवं 2-3 अजात को फोन कर के बुलाया। अजय सिंह सिलावर एवं 2-3 अज्ञात लोगो ने कुछ देर बाद घटनास्थल पर पिस्टल लेकर आते है और ताबड़तोड़ गोलियां दागकर विजय नारायण एवं अनुज शर्मा गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मोनू सिह (धम्मौर) ने अपनी गाड़ी से विजय नारायण सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जबकि, उसका साथी अनुज शर्मा निवासी शास्त्रीनगर इस समय लखनऊ में भर्ती है। सतीश का आरोप है कि स्व. डा घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी और उसका भाई (जो पल्लवी होटल में कार्य करता है) एवं उसका दूसरा भाई प्रयागराज मे रहकर मेडिकल सम्बन्धी कार्य करता है मेरे भाई को जान से मरवाने की बात करते रहते थे।

दीपक मिश्रा, ज्यन्त मिश्रा, निशा तिवारी, डा घनश्याम के भाई ने आपराधिक षड़यंत्र रचकर साजिशन अजय व तीन अज्ञात शूटरों द्वारा विजय नारायण सिंह की हत्या करवा दी। वहीं, मृतक विजय नारायण का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को घर पहुंचा तो चित्कार मच गया। 

सीओ सिटी शिमम मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपियों की संभावित ठिकानों पर पुलिस की छह टीमें छापेमारी कर रही हैं। एसओजी भी लगाई गई हैं।    

यह भी पढ़ें:-हिंदू शादियों के लिए कन्यादान जरूरी नहीं, केवल सात फेरे हैं जरूरी, जानिए हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा...

संबंधित समाचार