शाहजहांपुर: रायपुर गांव में आग का तांडव, आधा दर्जन छप्परदार घर जले...दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू
पुवायां/शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव रायपुर में रसोई गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। जिसमें करीब आधा दर्जन छप्परदार घर चपेट में आ गए। दमकल युनिट की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस आग जनी में शिवकुमार और मनोज के घर का काफी मात्रा में सामान भी जल गया।
गांव रायपुर निवासी शिवकुमार के घर में मंगलवार पूर्वाहन करीब 11 बजे खाना बन रहा था, तभी अचानक आग लग गई और एलपीजी सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग आधा दर्जन घरों में फैल गई। छप्परदार घरों में आग काफी तेजी से फैली। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। आग को बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी भर-भरकर डाला जाने लगा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका, तब ग्रामीणों ने फायर स्टेशन पर फोन करके आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां रायपुर गांव पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।
फायर स्टेशन अधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पाकर जब वह रायपुर गांव पहुंचे, तब उन्होंने शिव कुमार के घर से जलता हुआ। रसोई गैस का एलपीजी सिलेंडर जो जलकर राउंड शेप में हो गया था और कभी भी फट सकता था, जिससे जनधन की अधिक हानि हो सकती थी, उस सिलेंडर को घर के अंदर से निकलवाकर बाहर खुले स्थान पर डलवाया। इसके बाद अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियों के जरिये अन्य घरों में फैलती जा रही आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। उन्होंने बताया कि शिवकुमार एवं मनोज के घर काफी मात्रा में जल गए हैं, तथा गांव रायपुर में लगी आग से एक महिला के झुलस ने की गांव वाले चर्चा कर रहे थे लेकिन महिला का नाम नहीं पता चल सका।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रात 11 बजे अचानक खुटार थाने पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों में मची खलबली
