शाहजहांपुर: रात 11 बजे अचानक खुटार थाने पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों में मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। नवरात्रि, ईद और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सर्तकता के दिए गए निर्देशों का कितना पालन हो रहा है, कितना नहीं, यह जानने के लिए एसपी अशोक कुमार मीणा जनपद मुख्यालय से 50 किलोमीटर खुटार थाने में रात 11 बजे पहुंच गए। अचानक एसपी को देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने कार्यालय जायजा लिया और अभिलेखों को चेक किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

एसपी जिस वक्त खुटार थाने पहुंचे, उस वक्त थानाध्यक्ष संजय कुमार हमराहियों के साथ गश्त पर निकलने वाले थे, अचानक एसपी को आया देख वह रुक गए। एसपी ने सबसे पहले ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चेक की। तत्पश्चात, उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही अभिलेखों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रात ड्यूटी पर तैनात मुंशी अनुज कुमार, कंप्यूटर आपरेटर व अन्य पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब किए। फिर उन्होंने थानाध्यक्ष कार्यालय में थाना स्टाफ के साथ बैठक की। 

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि ड्यूटी पर सतर्कता बनाए रखें। इसके साथ ही नगर और क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग कर इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को समय से भेजी जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में सख्ती बरती जाए और किसी भी हालत में लापरवाही न हो। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्सा नहीं जाएगा। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार, दरोगा प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, नागेंद्र तिवारी आदि पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कृषि विभाग की अनदेखी से धरती की कोख सुखाने की तैयारी, प्रतिबंध के बाद भी लग रहा साठा धान

संबंधित समाचार