बरेली: वोंटिंग के दौरान नहीं होगी परेशानी, My Booth App से मिलेंगे कई फायदे...स्टूडेंट्स भी करें डाउनलोड

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता को वोटिंग करने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर जिला अधिकारी ने एक App लॉन्च किया है। इस App का नाम My Booth App है। इस App के जरिए आप को अपने बूथ की स्थिति की जानकारी रहेगी कि बूथ पर कितना वोट पड़ चूका है। 

साथ ही मतदाता बूथ पर कितनी भीड़ है, ये भी पता लगा सकेंगे, इसकी मदद से मतदाता को वोटिंग के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। इस App का उपयोग करने के लिए जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी बरेली वासियों से अपील की है कि My Booth App को जरूर अपने मोबाइल  में डाउनलोड करें और देश के इस महापर्व में भागीदार बनें।

इसको लेकर DIOS ने सभी विद्यालयों को आदेश जारी किया है। कहा है कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से इस App को डाउनलोड करने को कहें, जिसके चलते अब स्कूल की तरफ से अभिभावकों के मोबाइल पर App को डाउनलोड करने के मैसेज आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत

संबंधित समाचार