बरेली: जाम का नया पॉइंट बना कोतवाली के सामने महादेव पुल, लोगों को नहीं मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली अमृत विचार। शहर के लोगों को उम्मीद थी कि कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक बनने वाले महादेव पुल से उन्हें राहत मिल जाएगी। जाम से उन्हें छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, अब कोतवाली के सामने महादेव पुल तक जाम लगना आम हो गया है। आज भी लोग जाम में फंसकर गर्मी में पसीना बहाते नजर आए।

महादेव पर शहर में अब जाम का प्रमुख कारण बन गया है। आए दिन यहां जाम लगना आम हो गया है, हालांकि इससे पहले भी बरेलीवासी जाम से जूझ रहे थे। महादेव पुल बनने से पहले व्यापारियों ने इसका विरोध किया था। जनता की समस्या को देखते हुए इस पुल का निर्माण कराया गया लेकिन पुल बनने के बाद भी जाम लगना यहां आम हो गया। 

काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे हैं। इस दौरान यातायात पुलिस को जाम खुलवाने में काफी पसीना बहाना पड़ रहा है, उनके काफी प्रयास के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: "कुर्मी समाज संतोष गंगवार का अपमान नहीं करेगा बर्दाश्त, महापौर अपने पद से दें इस्तीफा"

संबंधित समाचार