हल्द्वानी: नहीं रहे उत्तराखंड के लोक गायक प्रहलाद मेहरा, हार्ट अटैक ने छीन ली जिंदगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के लोक गायक प्रहलाद मेहरा का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है। उन्होंने हल्द्वानी के नैनीताल रोड स्थित कृष्णा हास्पिटल में अंतिम सांस ली।  मेहरा के पुत्र नीरज मेहरा 2016 में एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव जीते थे।

प्रहलाद वर्तमान में बिंदुखत्ता के संजय नगर में हनुमान मंदिर के पास रहते थे। उन्होंने 1989 में अल्मोड़ा आकाशवाणी में स्वर परीक्षा पास की थी, वे अल्मोड़ा आकाशवाणी में ए श्रेणी के गायक थे। उनके पिता मुनस्यारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। प्रहलाद उत्तराखंड संस्कृति विभाग पंजीकृत कलाकार थे।

उन्होंने 150 से अधिक बच्चों को संगीत भी सिखाया। उनका विवाह 1991 में हुआ। उन्होंने 150 से अधिक गानों को अपनी आवाज दी। दो भाईयों में प्रहलाद सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई मनोहर सिंह आरएसएस से जुड़े हैं। उनके निधन की खबर पर सीएम धामी सहित तमाम लोगों ने संवेदनाएं प्रकट की हैं और दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

संबंधित समाचार