Video: बहराइच में बीच सड़क बंद हुई एम्बुलेंस और पुलिस जीप, देखिये कैसे धक्का लगाकर चले सरकारी सेवा वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिला अस्पताल के सामने एंबुलेंस और कुछ ही मिनट में कोतवाली देहात की पुलिस जीप खराब हो गई। जिस पर सभी धक्का लगाते हुए उसे मिस्त्री के यहां ले गए। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के सामने देर रात को 108 सेवा की एंबुलेंस क्लच खराब होने से स्टार्ट नहीं हो रही थी। जिस पर एंबुलेंस कर्मियों के साथ स्थानीय लोग धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करते दिखे।

कुछ ही देर में उसी स्थान पर कोतवाली देहात की पुलिस जीप भी खराब हो गई। जिस पर सड़क पर पुलिस के साथ अन्य लोग धक्का लगाकर उसे स्टार्ट करने का प्रयास करते दिखे। हालांकि वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। जिस पर दोनों वाहन को मिस्त्री के यहां ले जाकर सही करवाया गया। इसका लोगों ने वीडियो बनाने के साथ फोटो भी खींचा। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग तरह तरह के जोक भी डाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें -विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- डोपिंग की साजिश का डर....महासंघ ने नकारा

संबंधित समाचार