लखनऊ: भाजपा नेता ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- जमीन को भू-माफिया से बचायें

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। भाजपा के मण्डल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर संरक्षित जमीन को भू- माफियों से बचाने की गुहार लगाई है।

भाजपा नेता ने पत्र में कहा है कि राजधानी स्थित शंकरपुरवा प्रथम वार्ड में नगर निगम की तरफ से संरक्षित कराई गई जमीन को एक बार फिर भू-माफिया कब्जा करने की फिराक में है। जिसको बचाने की जरूरत है।

जिस जमीन को नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ.इंद्रमणि त्रिपाठी ने साल 2018 में संरक्षित कराने का काम किया था। इस दौरान भू माफियाओं पर कठोर कार्रवाई भी कराई थी। यह जमीन चारागाह के तौर पर दर्ज है। जिस पर एक बार फिर कब्जे की फिराक में जुटे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मेदांता अस्पताल प्रशासन ने मंत्री ओपी राजभर के आरोपों को नकारा, इलाज के नाम पर वसूले थे चार लाख रूपये

संबंधित समाचार