बहराइच: सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत, नहीं हुई पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के मलावा गांव के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पहचान के लिए मोर्चरी में रख दिया।

पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच - बलरामपुर मार्ग के मलावा के पास पैदल जा रहे अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे शुक्रवार दे रात को मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए शव 72 घंटे के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। वहीं अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पयागपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि अज्ञात की पहचान कराई जा रही है। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है।

ये भी पढ़ें -Bareilly News: परसाखेड़ा में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

संबंधित समाचार