प्रयागराज: भूमि विवाद में घर के बरामदे मे सो रहे युवक पर गोलियों की बौछार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। गंगानगर के सोराव थाना क्षेत्र के आसवां उर्फ हाजीगंज गांव पास शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे बरामदे के अंदर चारपाई पर सो रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौके से फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन मे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
 
जानकारी के मुताबिक आसवां हाजीगंज गांव के रहने वाले शैलेंद्र पटेल 45 पुत्र राजकुमार बीते कई साल से गांव के बाहर शांतिपुरम में खेत के किनारे मकान बनाकर रहते थे। शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने मकान के बारामदे में सोने के लिए चले गए। देर रात करीब 2:00 बजे चार हमलावर पहुंचे और शैलेन्द्र पर ताबड़तोड फायरिंग कर दिया। जिससे शैलेन्द्र के कमर और पेट में गोली लग गयी। आवाज सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे।

इसी दौरान हमलावर मौके से भाग निकले। मामले में युवक के परिजनों ने तहरीर दी कि 8 महीने पहले भी भूमि विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसमें राजकुमार का हाथ और पैर टूट गया था। उस दौरान भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई थी। थाना प्रभारी सोराव सतीश कुमार का कहना है की परिजनों के तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है

यह भी पढ़े : रायबरेली : पूर्व मंत्री के बेटे विद्यालय संचालक का प्रधानाचार्य से अभद्र व्यवहार का आडियो वायरल

 

संबंधित समाचार