हल्द्वानी: 20 साल से पानी को तरस रहे ग्रामीण, अब चुनाव बहिष्कार की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गौरव तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के गांव करायल जोलासाल में 20 साल बाद भी पानी नहीं पहुंच पाया है। यहां लगभग 600 परिवारों को सालों से पेयजल के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की पूर्ति के लिए यहां के लोग निजी टैंकरों पर निर्भर हैं।

लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। दो दशक बाद भी पानी की समस्या दूर नहीं होने से गांव के लोगों में जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश है। हर तरफ से निराश और परेशान ग्रामीणों ने अब 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।
 

शनिवार को अमृत विचार की टीम करायल जोलासाल में पहुंची तो लोगों ने मुखर होकर अपनी बात रखी। स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते 20 सालों में कितने चुनाव आए और गए लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने पानी की समस्या का स्थाई हल नहीं निकाला है। गांव में करीब 600 परिवार निवास करते हैं लेकिन अब तक गांव में लोगों को पेयजल सुविधा नहीं मिल पाई है। सरकार और जनप्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन किया और 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जब तक गांव में पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं की जाती वह वोट नहीं डालेंगे। इस मौके पर गीता जोशी, बंसती भाकुनी, आशा मेहता, गुंजन तिवारी, भगवती पांडेय, बसंत मेहरा, दिनेश बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।  

संबंधित समाचार