Ayodhya Blast case: धमाके को 24 घंटे बीते, पुलिस की चल रही पड़ताल 

धमाके में घायल महिला लखनऊ रेफर, वृद्धा व युवती का हुआ अंतिम संस्कार 

Ayodhya Blast case: धमाके को 24 घंटे बीते, पुलिस की चल रही पड़ताल 

मसौधा/ अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गांव पागलभारी में धमाके के चलते दो मंजिला मकान के जमींदोज होने के मामले में 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस अभी कारण स्पष्ट नहीं कर पाई है। हालांकि लोग विस्फोटक युक्त झोले के खूंटी से गिरने के चलते धमाका व आग लगने की बात कह रहे हैं।  रविवार की सुबह पुलिस ने एक बार फिर से एफएसएल दस्ते के साथ घटनास्थल की जांच-पड़ताल कराई। हादसे में जान गंवाने वाली युवती प्रियंका और देर रात मेडिकल कालेज में मृत घोषित हुई वृद्धा शिवपता के शव का डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया है। गंभीर घायल एक महिला बिंदु का लखनऊ और परिवार के अन्य सदस्यों मकान मालिक राम कुमार गुप्ता, पुत्री नौ वर्षीय ईशी, पुत्र छह वर्षीय लव व तीन वर्षीय यश उर्फ सप्पू का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।  
  
कल्याण भदरसा के मजरे पगला भारी में हुए धमाके के मामले में दोनों मृतकों को रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि राम कुमार गुप्ता गोला-बारूद की बिक्री और निर्माण का कार्य करता था। उसने पान मसाले के एक झोले में बारूद और तैयार पटाखा रखकर पिछले कमरे में खूंटी पर टांग रखा था। जो अचानक गिर पड़ा तथा धमाका होने से मकान जमींदोज हो गया। वहीं कमरे में रखे भारत गैस सिलेंडर में आग लग गई। थाना प्रभारी रतन शर्मा का कहना है कि अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रथम दृष्ट्या रसोई गैस सिलेंडर से धमाके की बात सामने आई थी।

ये भी पढ़ें -सुलतानपुर: संदिग्ध अवस्था में युवक को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस