कांग्रेस के टिकट पर प्रयागराज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे उज्जवल रमण सिंह 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह को प्रयागराज (इलाहबाद) से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य के 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में उज्जवल रमण का टिकट फाइनल किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में राजधानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेताओं ने उनसे मुलाकात भी की थी। 

33 (73)

ये भी पढ़ें -बदायूं से शिवपाल नहीं आदित्य यादव होंगे प्रत्याशी, सपा ने फाइनल किया टिकट

संबंधित समाचार