लखीमपुर खीरी: घर में घुसे चोर उठा ले गए लाखों के जेवर और नकदी, गांव में दहशत व्याप्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में सोमवार की रात एक घर में चोर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर नकदी और जेवर चोरी कर ले गए। घटना के बाद गांव में चोरों की दहशत व्याप्त हो गई है। 

जानकारी के अनुसार गांव जगन्नाथपुर निवासी राजपाल सिंह रोज की तरह सोमवार की रात भी अपने घर में सो रहे थे। रात किसी समय चोर छत के सहारे घर में घुस आए। कमरों में रखी अलमारी, बक्सा आदि का ताला तोड़ दिया और नकदी व जेवर चोरी कर ले गए। 

राजपाल सिंह के मुताबिक सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे और कमरे में गए तो देखा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी आदि के ताले टूटे पड़े थे। यह देख सभी के होश उड़ गए। चोरी की जानकारी होते ही गांव समेत क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। मकान मालिक के मुताबिक चोर तीन लाख से अधिक का माल चोरी कर ले गए हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़, विरोध पर मां को धमकाया...रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार