Kanpur: पिता और पुत्र में SSC की कोचिंग को लेकर छिड़ा विवाद; नाराज बेटे ने जहरीला पदार्थ पीकर दी जान

Kanpur: पिता और पुत्र में SSC की कोचिंग को लेकर छिड़ा विवाद; नाराज बेटे ने जहरीला पदार्थ पीकर दी जान

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में पिता की डांट से क्षुब्ध बेटे ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। काकादेव नवीन नगर निवासी अवधेश सोनकर का 25 वर्षीय बेटा पौरुष सोनकर एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। 

कुछ दिन से वह दोस्तों संग कर्रही स्थित कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने को कह रहा था। लेकिन काकादेव कोचिंग मंडी में अच्छी कोचिंग होने की बात कहकर पिता ने उसे कर्रही की कोचिंग जाने से मना कर दिया। 

सोमवार को पौरुष ने फिर से दोस्तों संग कर्रही स्थित कोचिंग ज्वाइन करने की जिद की। जिसपर पिता ने उसे डांट दिया। परिजनों के अनुसार गुस्से में आकर पौरुष ने कोई जहरीला पाउडर पानी में मिलाकर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: महिला को था इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का शौक, पति ने छीना मोबाइल तो कर डाला यह कांड...पढ़ें पूरी खबर