लखीमपुर खीरी: तेज आंधी में चलती बाइक पर पेड़ की डाल गिरी, पति की मौत...पत्नी और साली घायल

घायलों को हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर 

लखीमपुर खीरी: तेज आंधी में चलती बाइक पर पेड़ की डाल गिरी, पति की मौत...पत्नी और साली घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पलिया क्षेत्र में पत्नी व साली को लेकर ससुराल जा रहे युवक की बाइक पर तेज आंधी के दौरान अचानक आम के पेड़ की मोटी डाल टूटकर गिर गई, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और साली गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायलों को सीएचसी पलिया में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

हादासा गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे हुआ। थाना निघासन के ग्राम लोधपुरवा निवासी लतीफ पुत्र मुकद्दिर (35) की पलिया थाने के ग्राम सरखना पूरब में ससुराल है। वह अपनी पत्नी जुबेरा बानो (30) व साली मोजिदा (18) को बाइक पर बैठाकर अपनी ससुराल सरखना पूरब जा रहा था। इसी बीच चली तेज आंधी के दौरान गांव के पहले बने रपटा पुल के निकट उसकी बाइक पर आम के पेड़ की एक मोटी डाल टूट कर गिर गई, जिससे बाइक चला रहे लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और साली गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर-उधर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसकी ससुराल को दी।

हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर और ससुराल में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिवार वाले घायल पत्नी और साली को लेकर सीएचसी पलिया पहुंचे, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: ईंट भट्ठे के मजदूर का खून से लथपथ मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ताजा समाचार

सपा को लगा बड़ा झटका, राष्ट्रीय सचिव रामहरि ने दिया त्याग पत्र, पार्टी पर लगाया यह आरोप
Unnao: साहब! असलहों के दम पर छह लोग मेरी बेटी को उठा ले गए...पिता ने नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज कराई रिपोर्ट
हरियाणा: सोनीपत में बॉयलर फटने से दो की मौत, 25 घायल
Fatehpur Fraud: शेयर मे निवेश का झांसा देकर युवक से ठगे 13 लाख रुपये, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रामपुर रेलवे स्टेशन से हटना शुरू हुआ नवाबी दौर में बना फुटओवर ब्रिज, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात  
Fatehpur Route Diversion: जिले में कल आएंगे पीएम मोदी: आज रात से लागू होगा रूट डायवर्जन; यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन