Unnao News: एडी लखनऊ मंडल ने जिले के अस्पतालों का किया निरीक्षण, महकमा रहा मुस्तैद

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अनुपस्थित चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश

उन्नाव, अमृत विचार। चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंडल लखनऊ के अपर निदेशक डा. जीपी गुप्ता जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिला अस्पताल समेत जिले के कई सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया। इसमें उन्हें कई खामियां मिलीं। जिस पर उन्होंने संबंधित अफसरों को जमकर फटकार लगाई और कमियों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। 

बता दें अपर निदेशक पहले जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें साफ-सफाई के अलावा अन्य कमियां मिलीं। उन्होंने वहां मौजूद रहे सीएमओ डा. सत्य प्रकाश को कमियां दूर कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने बांगरमऊ सीएचसी के विभिन्न वार्डों व कक्षों का निरीक्षण किया। 

जहां उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डा. सुनील कुमार राठौर से कहकर अस्पताल में तैनात अन्य चिकित्सकों को तलब किया। किंतु चिकित्साधीक्षक डा. मुकेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक गायब मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को सभी अनुपस्थित चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। 

इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी कक्ष में रखी दवाओं व इंजेक्शन की जांच की और आपरेशन थियेटर व प्रसव केंद्र और महिला वार्ड भी देखे। इस दौरान एक युवक प्रसव कक्ष में घुसकर वीडियो बनाने लगा। यह देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने वीडियो बना रहे युवक व चिकित्सा कर्मियों को जमकर फटकारा। निर्देश दिया कि प्रसव कक्ष का दरवाजा हमेशा बंद रखा जाए और किसी भी तीमारदार या अन्य व्यक्ति को वहां जाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए। 

वहीं, लोगों ने अपर निदेशक से अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने की शिकायत की। इस पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि सात साल पूर्व यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट का ट्रांसफर हो गया था। तब से कोई तैनाती नहीं हो सकी है। अपर निदेशक ने नागरिकों को जल्द रेडियोलॉजिस्ट तैनात करने का आश्वासन दिया। 

जिसके बाद एडी ने शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर चौरासी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सबसे पहले लेबर रूम देखा। अस्पताल परिसर में रखी एक्स-रे मशीन को देख उन्होंने उसे इंस्टाल कराने के निर्देश दिए। क्योंकि एक्स-रे मशीन बीते कई दिनों पूर्व आ चुकी है लेकिन अब तक चालू नहीं हो सकी है। इसके बाद मेडिसिन स्टाक चेक किया। अधीक्षक डा. नरेंद्र ने बताया कि एक्स-रे मशीन को इंस्टाल किया जा रहा है। एडी ने नवाबगंज व सफीपुर सीएचसी का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad: कटरी क्षेत्र में जन्मे अनुपम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में जनरल कैटेगरी में 699 रैंक की प्राप्त...जिले का बढ़ाया गौरव

संबंधित समाचार