टिहरी: इन 12 गांव के मतदाताओं ने कर दिया चुनाव बहिष्कार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टिहरी, अमृत विचार। एक तरफ जहां तेज धूप के बावजूद लोग घंटों लाइन में खड़े होकर मतदान कर रहे हैं वहीं टिहरी गढ़वाल सीट के चकराता क्षेत्र में सुबह से अभी एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा।

विकासनगर चकराता तहसील क्षेत्र में दांवा-पुल खारसी मोटर मार्ग का सुधारीकरण न होने के विरोध में 12 गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मिंडाल, खनाड़, मंझगांव, जोगियो और बनियाना मतदान स्थल पर सुबह से पोलिंग पार्टी मतदाताओं का इंतजार करती रहीं पर लोग पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचे। इधर देर शाम तक कुछ लोगों के मतदान की खबर आई है..इस खबर को जल्द अपडेट किया जाएगा।