सुलतानपुर: भाई-बहन पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुकदमे में समझौते के लिए साथियों संग गए भाई बहन ने दी धमकी

सुलतानपुर, अमृत विचार। भाई बहन ने बाप बेटे को झांसे में लेकर पैसे डकार गए। मगाने पर जब भाई बहन ने पैसे वापस नहीं किए तो बाप बेटे ने केस दर्ज करवा दिया। मुकदमे में समझौते के लिए घर पहुंचे भाई बहन ने समझौते का दबाव डाला। बात न बनने पर बेटे की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देते हुए चले गए। शिकायत पर पुलिस ने भाई बहन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बंन्धुआ कला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव निवासी सुरेश कुमार तिवारी ने थाने पर तहरीर दी है। उसने बताया कि उसके बेटे अभिषेक तिवारी का विपक्षी भाई बहन जाय जोसेफ व आकांक्षा जोसेफ से मुकदमे बाजी की रंजिश है। जिसके चलते भाई बहन उसके घर आए व उसके बेटे अभिषेक को पूछने लगे।

तो सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि वह लखनऊ गया है। जिस पर भाई बहन व उनके साथ अन्य लोग भला बुरा कहने लगे। मना करने पर उक्त लोगो ने गाली गलौज देते हुए कहा कि मुकदमा उठवा लो नही तो तुम्हारे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर देगे। गाली गलौज की आवाज पर पड़ोसियों को आता देख उक्त लोग धमकी देते हुए चले गए।

सुरेश कुमार तिवारी ने बताया कि भाई बहन ने उससे व उसके बेटे झूठ बोल कर नगद व खाते में पैसा लिऐ है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के यहां की है। लेकिन अभी तक कोइ कार्यवाही नही हुई है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि भाई बहन व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी साहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Civil Services Day: मुख्यमंत्री योगी ने दी ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना

 

संबंधित समाचार