लखनऊ: रेलवे क्रॉसिंग पर खराब हुआ गिट्टी लदा ट्रक, रोकी गईं ट्रेनें-डेढ़ घंटा तक संचालन रहा बाधित

लखनऊ: रेलवे क्रॉसिंग पर खराब हुआ गिट्टी लदा ट्रक, रोकी गईं ट्रेनें-डेढ़ घंटा तक संचालन रहा बाधित

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मोहनलालगंज बाईपास रेलवे क्रॉसिंग पर गिट्टी लदी ट्रक खराब होने से ट्रैक पर आ रही ट्रेनों को  जहां-तहां रोक दिया गया। लाइन मैन ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस दौरान क्रॉसिंग के निकट भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस रोकनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे तक जेसीबी की मदद से खराब ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाया गया। तब जाकर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इस दौरान ट्रेनों में सवार यात्री परेशान रहे। भीषण गर्मी में यात्री ट्रेन के नीचे लाइन किनारे बैठे रहे। 

इस दौरान क्रासिंग के रास्ते आम लोगों का आना-जाना बंद रहा। पौने नौ बजे ब्लॉक परिसर के सामने रेलवे क्रॉसिंग क्रास कर रहा गिट्टी लदा ट्रक अचानक खराब हो गया। इसी बीच रायबरेली की तरफ भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस आ गई जिसे रोकना पड़ा। गेट मैन ने रेलवे अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी। जेसीबी की मदद से खराब ट्रक को हटाया गया। जिसके डेढ़ घंटे बाद तकरीबन दस बजे ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका ।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: हीट वेव से बचाव के लिए सिविल डिफेंस रहेगा सक्रिय, चाय-कॉफी और कोल्ड ड्रिंक से बनाएं दूरी-फॉलो करें ये सलाह

ताजा समाचार

बरेली: अलग-अलग मुद्दों पर सीएम के अलग-अलग अंदाज, कभी विपक्ष पर तंज कसे तो कभी किए सीधे वार
बरेली: बूथों पर EVM खराब हो तो ARO की अनुमति से ही बदलें, DM ने दिए निर्देश
बरेली: यात्रियों को मिली राहत, सहरसा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
KKR vs MI: केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, सूर्यकुमार का अर्धशतक भी गया बेकार...प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म!
बरेली: शहर में 228 छोटे-29 बड़े नालों की होनी है सफाई, नहीं हो पाया टेंडर...दुर्गंध और मच्छरों से स्कूली बच्चे परेशान
बरेली: एसआर स्कूल को नोटिस, चयनित बच्चों को प्रवेश देने से किया था मना