हरिद्वार: बाबा साहेब का झंडा उतार भगवा लगाने पर हुआ बवाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। सिडकुल क्षेत्र के आन्नेकी गांव में टावर पर लगे डॉ. भीमराव आंबेडकर का झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने पर बुधवार को ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और  पांच लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

स्थानीय निवासी राजपाल और ईश्वर चंद्र की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि वो लोग रात में खेतों में रखवाली के लिए जा रहे थे। टावर के पास पहुंचे तो कुछ लोगों के बोलने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह रुक गए और देखा कि टावर पर लगे डॉ. आंबेडकर के झंडे को कुछ लोग जिनमें पवन, पोंटी, गोपी उतार रहे हैं और नीचे काला उर्फ सुदेश व पवन भी खड़े थे।

आरोप है कि इन लोगों ने गालीगलौज करते हुए बाबा साहेब को अपमानित किया। दो दिन पहले हुई घटना के बाद गांव में ही पहले आपस में समझौता हो गया था, लेकिन एक बार फिर मामला गर्मा गया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से वार्ता कर स्थिति को नियंत्रित किया है।

संबंधित समाचार